118 विधायकों के वोट का दिलाया भरोसा 
जयपुर ।
राष्ट्रपति चुनाव में यूपीए के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी को राजस्थान से कांग्रेस ने कम से कम 118 विधायकों के वोट मिलने का विश्वास दिलाया है। मुखर्जी गुरूवार को अपना प्रचार करने जयपुर आए और यहां सांसद-विधायक मतदाताओं से मुलाकात कर अहमदाबाद चले गए। यहां एक होटल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस व समर्थित सांसद-विधायकों की संयुक्त बैठक में प्रणव शामिल हुए।
jaipurपूर्व में विधायक दल की ही बैठक बुलाई गई थी, लेकिन आलाकमान के निर्देश पर सांसदों को भी बुलावा भेजा गया। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ.चंद्रभान भी बैठक में मौजूद थे। यूपीए प्रत्याशी को वोटों का गणित समझाया गया और 118 से भी ज्यादा विधायकों के मत मिलने की संभावना जताई गई। 
दो विधायकों महिपाल मदेरणा व मलखान सिंह के भंवरी प्रकरण में जेल में बंद होने की भी जानकारी दी गई। माकपा के तीन और जद यू के एक विधायक से भी सम्पर्क होने से अवगत कराया गया। मुखर्जी ने सम्बोधन में संविधान के मुताबिक चलने और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का भरोसा दिलाया।
उन्होंने सहयोगियों के साथ ही बाहर से मिल रहे समर्थन के लिए आभार जताया। कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक, गहलोत तथा डॉ.चंद्रभान ने भी अपने विचार रखे। सरकारी मुख्य सचेतक रघु शर्मा ने बैठक का संचालन किया और संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने धन्यवाद दिया।
18 को विधायक सीखेंगे वोट डालना
राष्ट्रपति चुनाव से पहले कांग्रेस व समर्थन देने वाले विधायकों को 18 जुलाई को वोट डालने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सरकारी मुख्य सचेतक शर्मा ने बताया कि इसके लिए कांग्रेस विधायक दल की बैठक विधानसभा की हां पक्ष लॉबी में होगी और यहीं ये प्रशिक्षण दिया जाएगा।
माकपा, जद यू से मांगे सीएम ने वोट
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने माकपा विधायक दल के नेता अमराराम और जद यू के एकमात्र विधायक फतेहसिंह को फोन कर मुखर्जी के लिए वोट मांगे। दोनों ने वोट देने का विश्वास दिलाया।
125 एमपी-एमएलए
सरकारी मुख्य सचेतक रघु शर्मा के मुताबिक बैठक में 105 विधायक और 20 सांसद शामिल हुए। सांसदों में सी.पी.जोशी, जितेन्द्र सिंह, सचिन पायलट, महादेव सिंह खण्डेला, शीशराम ओला व गिरिजा व्यास शामिल हुए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top