मोहनगढ़, ईटीएफ कार्यों की सराहना की 

मोहनगढ़
128वीं पैदल वाहिनी प्रादेशिक सेना के मोहनगढ़ स्थित नवनिर्मित अतिथि गृह जैसल का उद्घाटन प्रादेशिक सेना दक्षिण कमान पुणे के कमांडर ब्रिगेडियर ललित पांडे वीएसएम ने किया। कमान अधिकारी ने ईटीएफ की हमीरनाडा एवं आरडी 1458 स्थिति विभिन्न कंपनियों तथा बटालियन मुख्यालय का भी निरीक्षण किया। 
उन्होंने जवानों को पौधरोपण के लिए जल पिलाने की उन्नत तकनीकों को अपनाने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में ईटीएफ के जवानों द्वारा किए जा रहे पौधरोपण कार्य की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि हमारा काम सिर्फ पौधरोपण करना ही नहीं है बल्कि उसकी देखभाल करना भी है। उन्होंने वन विभाग के कार्मिकों से भेंट कर ईटीएफ के कार्यों की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उपवन संरक्षक एमएल सोनल, रेंज ब्रज मोहन गुप्ता उपस्थित थे। इससे पूर्व मोहनगढ़ पहुंचने पर ब्रिगेडियर पांडे का स्वागत कमान अधिकारी कर्नल डलएस चौहान व अन्य अधिकारियों ने किया। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top