जयपुर में ड्रग्‍स लेने वाली महिलाओं की संख्‍या में दस गुणा बढोतरी

जयपुर. 
जयपुर शहर में ड्रग्‍स और शराबखोरी के मामले पहले स्‍कूल और कालेज जाने वाली लड़कियों तक ही सीमित थे लेकिन एक कड़वा सच यह सामने आ रहा है कि 35 से 40 साल की महिलाएं भी इन नशे की लत की शिकार हो रही हैं।आंकड़ो के अनुसार महिलाओं के ड्रग्‍स लेने की घटनाओं में दस गुणा बढ़ोतरी हुई है। इनमें से अधिकतर महिलाएं कामकाजी हैं और ये सामाजिक पहचान बनाने की ख्‍वाहिशमंद हैं। इन महिलाएं में कोकीन और तेज नशे वाले अन्‍य ड्रग्‍स लेना अच्‍छा समझा जाता है। प्रसिद्ध मनोचिकित्‍सक डा. शिव गौतम बताते हैं कि पांच साल पहले तक ऐसे मामले नहीं देखे गये लेकिन जिस तरह से महिलाओं में ड्रग्‍स लेने के मामले सामने आ रहे हैं वह निश्चित ही खतरे की घंटी की ओर संकेत करता है।
नशामुक्ति केंद्र चलाने वाले डा. मनीष भार्गव बताते हैं कि महिलाओं के ड्रग्‍स लेने के मामले इक्‍का दुक्‍का ही थे लेकिन अब उनके पास आनी वाली दस फोन कॉल्‍स में तीन महिलाओं की होती है।
ये महिलाएं कोकीन के अलावा ब्राउन शुगर, मरीजुआना और अलप्राजोलम जैसे ड्रग्‍स ले रही हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top